Site icon

CET परीक्षा: एडमिट कार्ड न मिलने पर उम्मीदवारों ने कोर्ट का रुख किया, हाईकोर्ट ने आयोग से मांगा जवाब


हरियाणा में आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर कई अभ्यर्थी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। इन उम्मीदवारों का आरोप है कि उन्होंने समय पर आवेदन किया, सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड किए और फीस भी भर दी, फिर भी उन्हें अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया।

इस संबंध में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनोद एस. भारद्वाज ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से जवाब मांगा है। कोर्ट ने आयोग और याचिकाकर्ताओं को शुक्रवार तक शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

भिवानी के निवासी सुरेंद्र सिंह और अन्य याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि उनका प्रवेश पत्र जारी ही नहीं हुआ है। इस बारे में जब वे आयोग के अधिकारियों से मिले तो उन्हें बताया गया कि उनके आवेदन अधूरे हैं, जबकि याचिकाकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने सभी दस्तावेज सही तरीके से पोर्टल पर अपलोड किए थे।

याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि आयोग को निर्देशित किया जाए कि उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए और जल्द से जल्द उनके एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट में यह भी तर्क दिया कि कुछ ऐसे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिनके दस्तावेज भी अधूरे थे। उन्होंने इसका प्रमाण कोर्ट में प्रस्तुत किया।

दोनों पक्षों की प्रारंभिक दलीलों के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को तय की है और दोनों पक्षों से शपथपत्र के माध्यम से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है।

Exit mobile version